नई दिल्लीः भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (sachin birthday) सोमवार (24 अप्रैल) को अपनी उम्र का अर्धशतक पूरा कर लिया है। सचिन तेंदुलकर आज 50 साल के हो गए। क्रिकेट का नाम महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बीना अधूरा लगता है, इसलिए ही तो उनको क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर को दुनिया के उन देशों में भी जाना जाता है, जहां पर क्रिकेट खेला भी नहीं जाता।
जी हां, सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के जगत में ऐसे छाए है कि उन्हें भगवान की उपाधि मिल गई। लेकिन सचिन की एक सपना आज तक पूरा नहीं हो सका। अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का दिल जीतने वाले तेंदुलकर पहले तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। लेकिन वह तेज गेंदबाज तो नहीं बन पाए,हालांकि एक महान बल्लेबाज जरूर बन गए। करीब 10 साल पहले क्रिकेट को अलविदा करने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड आज भी बेजोड़ है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मराठी परिवार में हुआ। सचिन के पिता एक मराठी शिक्षक थे और उन्हें लिखने का भी शौक था। अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे सचिन को उनकी मां प्यार से उन्हें सच्चु बुलाती थी। वहीं सचिन की पढ़ाई की बात करें तो वो 12वीं पास हैं। उन्होंने मुंबई के इंडियन एजुकेशन साइट न्यू इंग्लिश स्कूल बांद्रा और दादर में स्थित शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल से पढ़ाई की है।
हालांकि सचिन ने मुंबई के खालसा कॉलेज में एडमिशन तो ले लिया लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। सचिन को उनके बड़े भाई अजित तेंदुलकर ही क्रिकेट अकेडमी जाने के लिए प्रोत्साहित किया। उसके बाद तो सचिन ने महज 5 साल की उम्र में बल्ला उठा लिया और क्रिकेट का अभ्यास शुरु कर दिया। फिर उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड आज भी अटूट है।
पहले दो मैचों में शून्य में हुए थे आउट
सचिन के पड़ोस में सब जानते थे कि वो क्रिकेट अच्छा खेलता है, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि वो इतना आगे तक जाएगा। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि कई महीनों के अभ्यास के बाद जब उन्हें क्रिकेट मैच में खेलने का मौका मिला तो वे पहले दो मैचों में शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने तमाम बड़ी परियां खोली और साबित कर दिया कि वो लंबे रेस का घोड़ा है। सचिन ने खुद ये बात कई सारे इंटरव्यूज के दौरान बताई है क्रिकेट खेलते समय वो कई घरों के शीशे तोड़ चुके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू
सचिन ने नवंबर-दिसंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट और वनडे क्रिकेट डेब्यू किया। सचिन का एक किस्सा बहुत मशहूर है जब वह सिद्धू के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरे तो उनके सामने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज वसीम अकरम थे। उनकी फेंकी गेंद सचिन के फेस पर लगी और खून निकलने लगा। सब उस वक्त सचिन को वापस जाने को कह रहे थे लेकिन सचिन मैदान पर टिके रहे। उनके आत्मविश्वास ने सब को हैरान कर दिया, उस वक्त जिसमें भी सचिन को खेलते हुए देखा वो जान गए कि सचिन क्रिकेट के भगवान हैं। वैसा तो सचिन ने क्रिकेट में कई सारे रिकोर्ट्स बनाएं है लेकिन उन्हें क्रिकेट का भगवान इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने मैदान में कभी अपना आपा नहीं खोया।
सचिन के ये रिकॉर्ड तोड़ पाना नामुमिकन
सचिन तेंदुलकर (sachin birthday) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34357 रन बनाए। उनके बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा का नंबर आता है। संगकारा ने 28016 रने है। इसके अलावा विराट कोहली एकमात्र एक्टिव क्रिकेटर है जिन्होने 25 हजार से ज्यादा रन बनाए है। वहीं सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़पाना फिलहाल नामुमकिन है। वहीं शतको की बात करें तो सचिन दुनिया के एकमात्र क्रिकेट र है जिनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक है। दूसरे नंबर पर विराट कोहली है जिन्होंने अब तक 75 शतक लगा चुके है। इसके अलावा वनडे में 463 मैच और 200 टेस्ट मैच खेलने का भी विश्व रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज है। उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई नहीं है।
सचिन ने 24 मई 1995 को अंजलि के साथ की थी शादी
वहीं क्रिकेटर के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अंजलि तेंदुलकर (sachin birthday) से 24 मई 1995 को शादी की। इन दोनों के दो बच्चे हैं, अर्जुन तेंदुलकर और सारा तेंदुलकर। सचिन तेंदुलकर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 1350 करोड़ रुपए बताई जाती है। वह विज्ञापनों, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि से अच्छी खासी कमाई करता है। वह दो फुटबॉल टीमों का मालिक भी है। सचिन तेंदुलकर को बड़ी और महंगी कारों का शौक है। उनके कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज जैसी कई कारें शामिल हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर के घर की कीमत करीब 60 करोड़ रुपए है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)