spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरसेना की गाड़ी पर हमले में बड़ा खुलासा, 5 आतंकियों ने किया...

सेना की गाड़ी पर हमले में बड़ा खुलासा, 5 आतंकियों ने किया था हमला, NIA ने शुरु की जांच

army-truck-fire-poonch

पुंछः जम्मू-कश्मीर के जम्मू-पुंछ (poonch) हाईवे पर संगयोट क्षेत्र में गुरुवार को सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों की माने तो इस हमले को पांच आतंकियों ने अंजाम दिया था। जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इस मामले की अब जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुरू कर दी है। शुक्रवार को टीम ने पूरे घटनास्थल का दौरा किया और सबूत जुटाए।

आतंकी हमले में पांच जवान शहीद

बता दें कि राजौरी-पुंछ (poonch) राजमार्ग पर संगयोट इलाके में गुरुवार को आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने के बाद आज आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया है। आतंकियों की तलाश में ड्रोन से भी मदद ली जा रही है। घटना स्थल के आसपास के इलाकों में चल रहे अभियान में सेना और पुलिस के बड़े अधिकारी भी साथ हैं। हमले के दूसरे दिन आज मौके पर एनआईए की टीम पहुंची और घटनास्थल की जांच की।

ये भी पढ़ें..5 बार के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की अचानक बिगड़ी तबीयत, अमित शाह ने फोन कर जाना हाल

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, 

सेना ने हमलावरों का पता लगाने के लिए ड्रोन और स्निफर डॉग तैनात किए हैं। सेना और सुरक्षा एजेंसियों को राजौरी-पुंछ सेक्टर के उस इलाके के पास दो समूहों में सक्रिय 6-7 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली है, जहां कल यह घटना हुई थी। भारतीय सेना ने ड्रोन और निगरानी हेलीकाप्टरों के साथ विशेष बलों की कई टीमों को लगा दिया है, जो संदिग्ध क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही हैं।

सूत्रों ने बताया कि सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों सहित सुरक्षा बल अभियान का समन्वय कर रहे हैं। आतंकियों के लश्कर के होने और पाकिस्तान के होने का संदेह है। क्षेत्र में उनके प्रवेश के मार्ग के बारे में अधिक जानकारी का पता लगाया जा रहा है। उस क्षेत्र में व्यापक अन्वेषण किया जा रहा है जहां कई गुफा-प्रकार की प्राकृतिक संरचनाएं मौजूद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें