Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशIPS Transfer In UP: यूपी में पांच वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला,...

IPS Transfer In UP: यूपी में पांच वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

ips-transfer

लखनऊः राज्य सरकार ने शुक्रवार को पांच आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक आईपीएस आनंद कुमार को कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद से हटाकर नई तैनाती मिली है। पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रशांत कुमार को विशेष पुलिस महानिदेशक (अपराध) एवं अपराध संगठन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी एवं निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त जार्च मिला है। इसी तरह आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक सहकारिता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इससे पहले वे पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग संभाल रहे थे।

ये भी पढ़ें..कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं, सरकार तैयार है, समीक्षा बैठक…

उनकी जगह पर एसएन साबत पुलिस महानिदेशक यूपी कार्पोरेशन को पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की नवीन तैनाती मिली है। इससे अलावा मनमोहन बशाल को अपर पुलिस महानिदेशक, (अपराध) से विशेष पुलिस महानिदेशक, यूपी पावर कार्पोरेशन बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें