Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबेरहम टीचर ! बिना अनुमति पानी पीने पर शिक्षिका ने दलित छात्र...

बेरहम टीचर ! बिना अनुमति पानी पीने पर शिक्षिका ने दलित छात्र को बेरहमी से पीटा

teacher-beat-student

जालौनः भारत ने एक ओर जहां अपनी स्वतंत्रता के 76 साल पूरे कर लिए है, वहीं दूसरी ओर समाज अभी भी छुआछूत से आजाद नहीं हो पाया है। ऐसा ही एक शर्मनाक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। यहां जातिगत भेदभाव और छुआछूत के चलते टीचर ने कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक मासूम दलित बच्चे को इस कदर बेहरमी पीटा की वह बदहवास हो गया। यह शर्मनाक घटना जालौन के प्राथमिक विद्यालय देवपुरा में देखने को मिली।

बताया जा रहा है कि विधालय में पढ़ने वाले कक्षा तीन के छात्र का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने शिक्षिका की बाल्टी से पानी पी लिया था। जिससे गुस्साई शिक्षिका ने छात्र को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीट दिया। बेरहम शिक्षिका ने छात्र को इतना पीटा की वह बदहवास होकर वहीं गिर गया। फिलहाल इस मामले की शिकायत पीड़ित छात्र के परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम से की है। शिक्षिका की पिटाई से छात्र इतना डरा सहमा है कि वह जीलाधिकारी कार्यालय में ही रोने लगा।

ये भी पढ़ें..खुशखबरी ! इस दिन से महिलाओं को हर माह मिलेंगे 1000 रुपये

विद्यालय पहुंचे परिजनों को भी शिक्षिका ने धमकाया

बता दें कि पूरा मामला कालपी तहसील क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय देवपुरा का है। यहां विद्यालय में कक्षा तीन में 9 वर्षीय छात्र अंकुश अहिरवार पढ़ता है। शनिवार को छात्र विद्यालय गया था। जहां उसने स्कूल में तैनात शिक्षिका शशि यादव की बाल्टी से पानी पी लिया। आरोप है कि इससे नाराज शिक्षिका ने छात्र को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए कमरे में बंद कर बुरी तरह पीट दिया। उधर मामले की सूचना मिलने पर जब छात्र के परिजन विद्यालय पहुंचे तो शिक्षिका ने उन्हें डरा धमकाकर भगा दिया।

मामले की शिकायत पीड़ित छात्र के परिजनों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम चांदनी सिंह से की है। पीड़ित छात्र ने बताया कि दवा खाने के लिए उसने टीचर की बाल्टी से पानी पी लिया था। जिसका बाद उन्होंने सभी बच्चो को क्लास के बाहर निकलकर उसे अकेला बंद कर मारपीट की। वहीं पीड़ित छात्र की मां रजनी देवी ने बताया कि विधालय की शिक्षिका अक्सर बच्चों के साथ मारपीट करती है। बच्चे ने बाल्टी से पानी पी लिया तो उसके साथ शिक्षिका ने मारपीट की है। इसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से की है। फिलहाल डीएम ने जांच के आदेश दे दिए है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- मयंक राजपूत, जालौन- यूपी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें