प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

Chhattisgarh: नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ काटकर किया बंद, चिपकाए बैनर

Chaibasa: Naxalites killed two villagers and hanged the dead body on the tree, police did not reach
Naxalites-chhattisgarh रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला में में नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ काटकर रास्तों को बंद कर दिया है। ओरछा थाना क्षेत्र के रायनार और बटुम्पारा के पास पेड़ काटकर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी लगाया है। ओरछा जा रही यात्री बस वापस लौट गई है। सोमवार सुबह लोगों ने बैनर पोस्टर देखकर पुलिस को सूचना दी है। आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। बता दें कि यह ओरछा थाने का मामला है। नारायणपुर मार्ग बटूम पहाड़ी मंदिर के पास और राजपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत बनाने के लिए नक्सलियों ने बैनर लगाकर मार्ग में पत्थर डाल कर रास्ता बंद कर दिया है। ये भी पढ़ें..किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन, विधानसभा की... नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के लगाए बैनर में साम्राज्यवादी लूट से जल, जंगल, जमीन व संसाधनों को बचाने का जिक्र किया है। इस क्षेत्र में नक्सली पहले भी कई बार आतंक मचा चुके हैं। माओवादियों ने मार्ग में जगह-जगह पर्चे फेंक मार्ग अवरुद्ध किया है। ओरछा एवं नारायणपुर की यात्री बस रुकी हुई है। मार्ग बाधित होने से आवागमन एवं आम जनों को भी काफी परेशानी हो रही है। नक्सलियों ने आलपरस सड़क निर्माण में लगे नौ वाहनों को किया आग के हवाले कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम आलपरस के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य में लगे नौ वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,  पुलिस को बिना सूचना दिए सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। इस बीच नक्सलियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम देते हुए वहां मौजूद आठ ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया है। बता दें कि हाल ही में घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर चिलपरस में बीएसएफ कैम्प स्थापित किया गया है। कांकेर एसपी शलभ कुमार का कहना है कि ग्राम आलपरस में क्या कार्य चल रहा है, इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। पुलिस नक्सली आगजनी के वारदात की जांच कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)