Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPrayagraj: उमेश पाल के परिजनों से मिले सिद्धार्थ नाथ सिंह, कहा-खत्म होने...

Prayagraj: उमेश पाल के परिजनों से मिले सिद्धार्थ नाथ सिंह, कहा-खत्म होने वाला है अतीक अहमद का खेल

mla-sidharth-nath-singh

प्रयागराजः प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिवंगत उमेश पाल के घर पहुंचकर माता-पिता, पत्नी व परिवारजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार आपके साथ खड़ी है। पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी जो भी अपराधी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में सीएम योगी ने विधानसभा में सरकार की मंशा साफ कर दी थी। उन्होंने कहा था सरकार माफिया और उसके साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने का काम करेगी। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि माफिया अतीक अहमद का खेल खत्म होने वाला है। जिस तरह दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता है, उसी तरह अतीक ने अब इस तरह की आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है।

श्री सिंह ने कानून व्यवस्था के सवालों पर जबाब देते हुए कहा विपक्ष द्वारा माफियाओं को पनाह देने वाले लोगों को कानून व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। प्रयागराज का जन-जन हर कोई जानता है कि अतीक अहमद जैसे माफियाओं को किसने बढ़ावा और सियासी संरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने माफिया अपराधियों को जिस तरह बढ़ावा दिया था, यह घटना उसी का नतीजा है। उन्होंने एक मुहावरे के जरिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा कहा ‘‘बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय।’’ बचे माफियाओं और गुंडों के फन कुचले जाएंगे।

ये भी पढ़ें..PM मोदी ने डबल इंजन सरकार को बताया उपयोगी, यूपी सरकार…

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा बाकी मांगों पर भी जल्द ही उचित फैसला लिया जाएगा। पुलिस प्रशासन को जल्द ही कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया जा चुका है। पुलिस इस मामले में तेजी से अपना काम कर रही है। मीडिया ने पूछा कि सपा विधायक पूजा पाल ने कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ायी जाए, इस पर आप क्या कहेंगे तो सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जबाब देते हुए कहा कि बसपा विधायक स्व. राजू पाल की पत्नी सपा विधायक पूजा पाल हैं। सुरक्षा बढ़ाना या घटाना पुलिस विभाग की कमेटी द्वारा समय-समय पर पुलिस समीक्षा करती है। उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का कार्य करती है। लेकिन पहले सपा विधायक पूजा पाल को जवाब देना चाहिए उनके पति की हत्या का जो आरोपी अतीक अहमद है उसमें वे गवाही देंगी या नहीं। पहले अपनी स्थिति साफ करें। जिनके ऊपर आरोप है अतीक अहमद, वह सपा के संरक्षण में सांसद बने हैं तो आप उनकी पार्टी में क्यों चली गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें