कुल्लू: मणिकरण घाटी में रविवार दिन के समय हुए अग्निकांड में अढ़ाई मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम आग के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। समय रहते मकान में रखे गए पशु धन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आग की घटना छलाल गांव में दिन के करीब एक बजे घटित हुई। जब छलाल गांव में कुंदन और राजकृष्ण के काष्ठकुनी शैली के मकान में अचानक आग की लपटें उठने लगी। मकान में अधिक लकड़ी के इस्तेमाल के कारण आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें देख ग्रामीण मौका पर पहुंच गए ओर अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।
यह भी पढ़ें-भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पर हमले की कड़ी निंदा, TMC ने BJP नेताओं पर…
अग्नि शमन विभाग की टीम सड़क मार्ग न होने के कारण पैदल ही मौका पर पहुंची ओर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। दिन के समय आग लगने के कारण साथ लगता चार मंजिला होटल ओर पांच कैफे आग की चपेट में आने से बचा लिए गए। आग के कारण लाखों की संपति के नष्ट होने का अनुमान है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)