Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणालोकसभा व विधानसभा चुनाव साथ नहीं, तय वक्त पर होंगे, बोले डिप्टी...

लोकसभा व विधानसभा चुनाव साथ नहीं, तय वक्त पर होंगे, बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत

भिवानी : डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला कर्मचारी नेता बल्लू बामला के भाई डॉ. अमित की शादी में शामिल होने जिले के गांव बामला पहुंचे थे। डॉ. अमित ने बिना दहेज के शादी कर आसपास के गांवों में मिसाल कायम की है। जिस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने डॉ. अमित सहित परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी और सुखमय जीवन की कामना की। साथ ही अपने समर्थकों से मिले और जिलाध्यक्ष विजय गोठड़ा से पार्टी संगठन को मजबूत करने को कहा।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के रूप में बहुत अच्छा बजट जारी किया है, जो हर वर्ग के हित का बजट है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम आलोचना करना है और कांग्रेस वही कर रही है। चौटाला ने कहा कि यह बजट हर क्षेत्र को आगे ले जाने में कारगर होगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बजट में भी वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने पर वृद्धावस्था पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। तीन साल में यह 750 रुपए बढ़कर 2750 रुपए हो गया है, जो देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे विधायक 45 वर्ष के होते तो पहले ही दिन वृद्धावस्था पेंशन 5100 रुपये हो जाती। साथ ही कहा कि गठबंधन सरकार की वजह से 250 रुपये की बढ़ोतरी के बाद भी वह खुश हैं और आगे भी इसे बढ़ाने के प्रयास करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें-‘माफिया कोई भी हो…उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा’, उमेश पाल हत्याकांड पर बोले…

दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया कि हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओपीएस को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अगला फैसला लिया जाएगा। वहीं अपने चाचा अभय चौटाला के दौरे पर दुष्यंत चौटाला ने बिना ज्यादा कुछ कहे ऑल द बेस्ट कह दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें