Thursday, October 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डहार्दिक और नताशा की हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें आईं सामने, बेटे के साथ...

हार्दिक और नताशा की हल्दी-मेहंदी की तस्वीरें आईं सामने, बेटे के साथ दिये क्यूट पोज

hardik-natasa-mehandi-pic

मुंबईः भारतीय किक्रेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन किश्चियन और 16 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह किया। विवाह का पूरा आयोजन राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया गया। विवाह में दोनों के खास दोस्त और परिजन शामिल हुए। सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा के विवाह की तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं।

इस बीच अब हार्दिक पांड्या ने मेहंदी और हल्दी फंक्शन की छह तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। मेहंदी फंक्शन की तस्वीरों में हार्दिक और नताशा के बेटे अगस्त्य भी नजर आ रहे हैं। हार्दिक और उनके बेटे अगस्त्य ने मैचिंग पिंक कलर का कुर्ता और क्रीम कलर का पाजामा पहना हुआ था। वहीं नताशा स्टेनकोविक ने येलो कलर के टाॅप के साथ यलो फ्लोरल प्रिंट प्लाजो पहना हुआ था। नताशा ने अपने लुक को खुले बाल, न्यूड मेकअप और छोटी सी मांगटीका से पूरा किया है। तस्वीरों में कपल हल्दी और मेहंदी की अलग-अलग तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इससे पहले हार्दिक ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें नताशा स्टेनकोविक रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं हार्दिक पांड्या क्रीम कलर की शेरवानी में काफी स्मार्ट लग रहे थे। वहीं नताशा कुछ अन्य तस्वीरों में रेड और गोल्डन बाॅर्डर की साड़ी और चुनरी पहने हुए नजर आई थीं। शादी के दौरान दोनों काफी मस्ती करते हुए खुश नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें..गर्मी से पहले से Shehnaaz Gill के किलर लुक ने बढ़ाया…

इससे पहले दोनों ने किश्चियन वेडिंग की थी। इस दौरान नताशा व्हाइट गाउन में खूबसूरत ब्राइड लग रही थी। वहीं ब्लैक एंड व्हाइट सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे। हार्दिक और नताशा की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान अपने स्वजनों की उपस्थिति में शादी की थी। हार्दिक और नताशा का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है। अगस्त्य का जन्म जुलाई 2020 में हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें