मुंबईः भारतीय किक्रेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन किश्चियन और 16 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह किया। विवाह का पूरा आयोजन राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया गया। विवाह में दोनों के खास दोस्त और परिजन शामिल हुए। सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा के विवाह की तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं।
ये भी पढ़ें..गर्मी से पहले से Shehnaaz Gill के किलर लुक ने बढ़ाया…
इससे पहले दोनों ने किश्चियन वेडिंग की थी। इस दौरान नताशा व्हाइट गाउन में खूबसूरत ब्राइड लग रही थी। वहीं ब्लैक एंड व्हाइट सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे। हार्दिक और नताशा की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान अपने स्वजनों की उपस्थिति में शादी की थी। हार्दिक और नताशा का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है। अगस्त्य का जन्म जुलाई 2020 में हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)