Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSultanpur: शादी का कार्ड देने निकले युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा,...

Sultanpur: शादी का कार्ड देने निकले युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, घर में पसरा मातम

accident

सुलतानपुरः जिले के बलिया-लखनऊ राजमार्ग पर दियरा चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। घटना में दोनों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक मृतक की शादी दो सप्ताह बाद होनी थी जिसका वो निमंत्रण देकर लौट रहा था। हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के करौंदिया मुहल्ले के निवासी सोनू सोनकर (28) पुत्र मंगल सोनकर की शादी 28 फरवरी को थी। शुक्रवार देर रात वो अपनी शादी का कार्ड बांटने निकला था। उसके साथ बाइक पर सनी सोनकर भी था। दूसरी बाइक पर अर्जुन और महेश भी थे। कार्ड बांटकर लौटते समय देर शाम मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा चौराहे के पास सभी पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों बाइक पर सवार चारों युवक सड़क पर जा गिरे। सभी को गंभीर चोटें आई। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें..दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘प्रतिबंधित’ चीनी मांझा की बिक्री और आपूर्ति पर…

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सोनू और सनी को मृत घोषित कर दिया। उधर जैसे ही ये खबर परिवार और मोहल्ले वालों को लगी तो सभी अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों युवकों की मौत से यहां कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें