Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMP Road Accident: एमपी में रफ्तार ने बरपाया कहर, दर्दनाक सड़क हादसों...

MP Road Accident: एमपी में रफ्तार ने बरपाया कहर, दर्दनाक सड़क हादसों में नौ की मौत, कई घायल

accident

भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार का दिन सड़क हादसों का रहा।इंदौर, भोपाल, शहडोल, गुना, रतलाम, छतरपुर में कई लोग सड़क हादसों का शिकार हुए। खरगोन और इंदौर में दो सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि शहडोल में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। रतलाम में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। इस तरह अब तक चार सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन हादसों पर दुख जताया है।

पहला हादसा एमपी के खरगोन जिले में हुआ। सनावद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गयी।पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त बस बाइक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। तभी बाइक बस की चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान लोकेंद्र (23), विकास (20), पप्पू (50) और दिनेश (23) के रूप में हुई है। सभी मृतक खंडवा जिले की पुनास तहसील के भोंगावा गांव के रहने वाले थे।मजदूर सभी पेशे के बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Turkiye Earthquake: लाशों के ढेर के बीच जिंदगी की ‘जद्दोजहद’, भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 24,500 के पार

हादसे की जानकारी मिलते ही सनावद थाना पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार चारों युवक मजदूरी करने बेदिया जा रहे थे। इस दौरान सनावद थाना क्षेत्र के एकता नगर के पास वह हादसे का शिकार हो गया।

इंदौर में मासूम समेत तीन की मौत

दूसरी दुर्घटना इंदौर जिले में हुई। यहां के खजराना थाना क्षेत्र में एक डंपर चालक ने बाइक सवार एक दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी चार वर्षीय बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। खजराना पुलिस के मुताबिक हादसा झालरिया जंक्शन के पास बाइपास पर हुआ है।राऊ की ओर से आ रहे डंपर ने खजराना क्षेत्र में रहने वाले दंपती को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। बाइक सवार एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था। तभी सामने से आ रहे डंपर का चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया और डंपर का अगला हिस्सा बाइक से टकरा गया। डंपर से सीधी टक्कर के बाद दंपती सड़क पर गिर पड़े, जबकि लड़की उछलकर दूर जा गिरी। अधिक खून बहने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

इधर, शहडोल जिले के पथखाई घाट पर शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि चालक का शव ट्रक के नीचे दब गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।बताया जा रहा है कि ट्रक में रेलवे का भारी सामान लदा हुआ था, जिससे चालक के शव को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला जा सका। हादसा पथखाई घाट के अंधे मोड़ पर हुआ।

इससे पहले भी इस मोड़ पर हादसे हो चुके हैं। वाहन चालकों को यहां कुछ दिखाई नहीं देता, जिससे वे यहां हादसों का शिकार हो जाते हैं। इसी दौरान रतलाम जिले के जावरा चौपाटी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला डंपर के पिछले टायर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सड़क दुर्घटनाओं पर दु:ख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं पर शोक व्यक्त करते हुए संबंधित जिलों के कलेक्टरों को प्रभावित परिवारों की मदद करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर में डंपर से एक बच्ची सहित तीन नागरिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने खरगोन में बस और बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत पर भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

सीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने और घायलों का समुचित इलाज कराने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने शहडोल जिले में यात्री बस के पेड़ से टकरा जाने से घायल हुए लोगों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इन हादसों में 15 यात्री घायल हुए हैं, जिनका शहडोल के शहीद बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें