Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीपत्रकार राणा अय्यूब की याचिका पर सुनवाई टली, 25 जनवरी को मिली...

पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका पर सुनवाई टली, 25 जनवरी को मिली अगली तारीख

दिल्ली: पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। दरअसल, बेंच के उपस्थित न होने से सुनवाई टाल दी गई। अब अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी। बता दें कि ईडी द्वारा गाजियाबाद कोर्ट में पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ धन शोधन मामले में चार्जशीट दायर की थी। जिसके बाद गाजियाबाद कोर्ट से राणा को समन जारी हुआ था। वहीं, इस पर रोक लगाने के लिए राणा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

ये है राणा अय्यूब पर आरोप

दरअसल, पत्रकार राणा अय्यूब पर धन शोधन मामले में गाजियाबाद कोर्ट द्वारा समन जारी हुआ था। आरोप है कि राणा ने ऑनलाइन क्राउन-फंडिंग प्लेटफॉर्म कीटों के जरिए चैरिटी के नाम पर जनता से अवैध तरीके से पैसे इकट्ठा किया था। ईडी के अनुसार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से एकत्रित किए गए पैसों को अय्यूब ने पिता व बहन के एकाउंट में ट्रांसफर किया था। वहीं, राणा ने अपने लिए एक 50 लाख की एफडी बनाई थी। जबकि चैरिटी में करीब 29 लाख रुपए इस्तेमाल किए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें