Friday, October 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ अमौसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में...

लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

lucknow-amausi-airport

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट (Lucknow Amausi Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या के मुताबिक अमौसी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी यूपी-112 पर मिली। इस सूचना के बाद पुलिस कमिश्नरेट में हड़कम्प मच गया।

ये भी पढ़ें..इस तारीख से रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, ब्लाॅक लेकर किये जायेंगे रेल मार्ग दोहरीकरण के कार्य

सुरक्षा जांच एजेंसी के अलावा एटीएस और एसटीएफ भी सक्रिय हो गई। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से अलीगंज से युवक को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि धमकी (Lucknow Amausi Airport) देने वाले युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, उससे पूछताछ की जा रही है।

इससे पहले शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया, जब अनजान व्यक्ति ने फोन कर कहा कि मुंबई जाने वाली राजधानी ट्रेन में बम रखा हुआ है। कॉल करने वाले सख्स ने कहा कि ट्रेन को 15 मिनट देर से चलाना। सूचना प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में तुरंत बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जब फोन करके बम की लोकेशन पूछनी चाही तो उसका फोन बंद मिला।

इसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले की डिटेल निकाली और उसकी तलाश में जुटी गई। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसे ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन वह लेट हो गया था। इसलिए उसने बम की झूठी सूचना दी ताकि ट्रेन रूक जाए और आराम से पकड़ सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें