Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशाहरूख की लाडली सुहाना खान के नो-मेकअप लुक पर फैंस हार बैठे...

शाहरूख की लाडली सुहाना खान के नो-मेकअप लुक पर फैंस हार बैठे दिल, वीडियो वायरल

मुंबईः बाॅलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की लाडली बेटी सुहाना खान फिल्म ‘आर्चीज’ से बाॅलीवुड जगत में कदम रखने वाली हैं। सुहाना खान बाॅलीवुड की पाॅपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। ऐसे में उनकी हर अपडेट पर लोगों की नजर रहती है। वह अपने लुक और इवेंट पिक्चर्स को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वालीं सुहाना खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में सुहाना खान का नो मेकअप लुक उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है। उनके इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। वायरल वीडियो में सुहाना खान कार की पिछली सीट पर बैठी हुई दिख रही हैं। वहीं उनकी मां गौरी खान कार की ओर जाती हुई नजर आ रही हैं। गौरी खान पिंक कलर की ड्रेस में काफी बोल्ड लग रहीं हैं। वहीं सुहाना का लुक काफी चर्चा में है। सुहाना खान ब्लैक पैंट, व्हाइट कलर के क्राप टाॅप और ग्रे कलर की जैकेट में गार्जियस लग रही हैं। वीडियो में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान सुहाना के नो मेकअप लुक ने खींचा। सुहाना कैजुअल ड्रेस और खुले बालों में काफी डिसेंट लग रही थीं। सोशल मीडिया यूजर्स को सुहाना खान का यह लुक काफी पसंद आया और वह उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..बिग बाॅस से बाहर हुए साजिद खान, कंटेस्टेंट्स नहीं रोक पाए…

एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘कुछ भी शाहरूख की बेटी हमेशा डिसेंट लगती है। नो ड्रामा, नो अटेंशन।’ वह एक अन्य यूजर ने कमेंट करते लिखा कि ‘क्यूट स्माइल’। सुहाना खान जोया अख्तर की निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्चीज’ में नजर आयेगीं। इस फिल्म में उनके साथ अगस्तया नंदा, खुशी कपूर भी दिखायी देंगे। इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और यह फिल्म इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें