हिसार: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा है कि कांग्रेस का मकसद भारत जोड़ने का नहीं है। वास्तव में कांग्रेस का प्रयास है कि पार्टी में चल रही टूट व भगदड़ से जनता का ध्यान कैसे बंटाया जाए और ऐसा ही वह यात्रा के माध्यम से कर रही है। वे शुक्रवार को बरवाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस को कोई राजनीतिक लाभ होने वाला नहीं है और जनता भी कांग्रेस की सच्चाई जान चुकी है। जहां तक वर्ष 2024 के आम चुनावों की बात है, देश के हर क्षेत्र से आवाज आ रही है कि देश आगे बढ़ना चाहता है, देश विश्व गुरू बनने व और मजबूत होना चाहता है और यह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है। सबको पता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है।
दुनिया में भारत का मान—सम्मान बढ़ा है। दुनिया के मजबूत व विकसित देश भी आज हर मसले पर भारत की राय का इंतजार करते हैं और यह सब मुमकिन हुआ है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व से। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा सैनिक सुखी व संतुष्ट नजर आ रहा है और वे सेल्युट करते हैं जो देश की सीमाओं पर अपनी ड्यूटी करते हैं ताकि देश की जनता चैन की नींद सो सके।
यह भी पढ़ें-हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने से पिछड़ रहा…
भाजपा नेता ने हाल ही में हुए जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के चुने हुए नुमाइंदों को बधाई दी और आह्वान किया कि जनता ने जिस आशा के साथ उन्हें चुना है, वे उस पर खरा उतरे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को किसी तरह का अहंकार नहीं करना चाहिए और अपना पूरा ध्यान अपने गांव व क्षेत्र के विकास पर लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अनेक विकासात्मक योजनाएं चलाई है, जिनका लाभ उठाते हुए जनप्रतिनिधियों को विकास की नई गाथा लिखनी चाहिए। इस दौरान भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने एक सामाजिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और बुजुर्गों का सम्मान किया। कार्यक्रम में उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई गई। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वे क्षेत्र की पगड़ी का सदैव सम्मान करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)