Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़शादी से लौट रहे ओडिशा के तहसीलदार समेत चारों के शव बरामद,...

शादी से लौट रहे ओडिशा के तहसीलदार समेत चारों के शव बरामद, कुंए में गिर गई थी कार

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शनिवार की रात नेशनल हाईवे 30 से लापता हुए कोण्डागांव एवं उमरकोट (उड़ीसा) निवासी कार सवार चारों लोगों का पता चल गया है। इन लोगों की कार सोमवार की सुबह कांकेर के जंगलवार कालेज के समीप एक कुएं में मिली है। सभी के शव कार में मिले हैं। कांकेर के एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि कार को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है। कार और शवों की पहचान परिजनों ने की है।

घटनाक्रम के अनुसार, ओडिशा उमरकोट निवासी नायब तहसीलदार सपन सरकार (66) अपनी पत्नी रीता सरकार (50) के साथ अपनी बड़ी बहन के बेटे की शादी में 06 दिसंबर को कांकेर के गोविंदपुर आये थे। 10 दिसंबर को रिसेप्शन में शामिल होने के बाद अपनी कार से कोंडागांव निवासी विश्वजीत अधिकारी (रिश्ते में साला) व एक परिचित हजारी लाल ढाड़ी (67) के साथ कोंडागांव के लिए रवाना हुए। जब काफी रात तक भी कोंडागांव नहीं पहुंचे तो परिजनों ने मोबाइल से सपन और रीता के मोबाइल पर कॉल किया। इन सभी के मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ मिलने पर सपन का बेटा उन्हें खोजने के लिए 10 दिसंबर की रात निकल पड़ा। काफी खोजबीन के बाद में भी जब किसी के बारे में कुछ पता नहीं चला तो कांकेर पुलिस में इसकी शिकायत की गई।

ये भी पढ़ें..चार हफ्ते में विधायक ढुल्लू महतो को करना होगा सरेंडर, हाईकोर्ट…

परिजनों की रिपोर्ट के बाद से ही पुलिस अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी ताकि हाईवे से गायब कार का कहीं से सुराग मिल पाए। इसी बीच सोमवार सुबह जंगलवार कॉलेज के पास कुएं में कार गिरने की सूचना मिली। क्रेन और जेसीबी वाहनों के जरिए कुएं से कार को बाहर निकाला लिया गया है। विवाह समारोह से लौटने के दौरान गायब हुए नायब तसीलदार और उनके परिवार का शव कार से बरामद कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि जंगलवार कॉलेज के सामने सड़क के किनारे एक कुआं है, जिसमें मुंडेर नहीं बनी है। आशंका है कि कार की रफ्तार तेज रही होगी या फिर किसी अन्य वाहन को साइड देने के लिए कार को सड़क के किनारे उतारने की कोशिश की गई होगी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सीधे कुएं में जा गिरी होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें