Saturday, October 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़Gujarat: भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार संभाली गुजरात की कमान, 16 मंत्रियों...

Gujarat: भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार संभाली गुजरात की कमान, 16 मंत्रियों ने भी ली शपथ

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीटों की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा के भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) मंत्रिमंडल ने सोमवार को गांधीनगर स्थित हेलीपैड ग्राउंड में शपथ ग्रहण किया। उनके साथ 6 कैबिनेट मंत्री, 2 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और 8 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।

ये भी पढ़ें..200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस कोर्ट में हुईं पेश, 20 दिसम्बर तक सुनवाई टली

शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सबसे पहले बतौर मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल (Bhupendra Patel) को शपथ दिलायी। उनके बाद 6 कैबिनेट मंत्री कन्नू देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलू भाई बेरा, भानूबेन बाबलिया, कुबेर डिंडोर को शपथ दिलाई। दो स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्रियों में हर्ष संघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने शपथ ली। अन्य 6 राज्य मंत्रियों मुकेश पटेल, परसोत्तम सोलंकी, बच्चों भाई खाबड़, प्रफुल्ल पानसेरिया, कुंवरजी हलपति और भी भीखूसिंह परमार ने शपथ ली।

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीटों पर जीत हासिल की है। गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की ये लगातार सातवीं जीत है। कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को 5 सीटों पर सफलता मिली है। पिछले साल सितम्बर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान भूपेंद्र पटेल को मिली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें