Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़लोगों ने सरकारी राशन की दुकान पर जड़ा ताला, मनमानी के विरोध...

लोगों ने सरकारी राशन की दुकान पर जड़ा ताला, मनमानी के विरोध में दिया धरना

कोरबा: जिले में सरकारी राशन के लिए आमजनों की परेशानी अब विकराल रूप लेते जा रही है, लोगों का सब्र अब जवाब दे रहा है। सरकारी राशन दुकानों में बेतहाशा भीड़ उमड़ने से बाद विवाद भी हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को वार्ड क्रमांक 29 में देखने को मिला।

ये भी पढ़ें..सर्चिंग टीम को नक्सलियों ने बनाया निशाना, आईईडी विस्फोट व फायरिंग

कांग्रेस के वार्ड पार्षद प्रदीप जयसवाल के साथ बड़ी संख्या में बस्ती वालों ने वार्ड में स्थित सरकारी राशन दुकान पर ताला मार दिया और दुकान के स्टॉफ को अंदर बंद कर मुख्य मार्ग पर धरने पर बैठ गए। पार्षद सहित बस्ती वालों ने आरोप लगाया कि सोसायटी संचालक मनमानी पर उतारू है। सरकारी नियमानुसार दुकान ना खोलना एवं बार-बार सर्वर डाउन होने की दुहाई देना सोसायटी संचालक का काम बन गया है।

वार्ड में हो रहे धरने की जानकारी जब खाद्य विभाग को पहुंची तब खाद्य निरीक्षक मौका स्थल पर पहुंचे और रामपुर पुलिस के सहयोग से एवं खाद्य निरीक्षक की सलाह के बाद बस्ती वालों ने धरना समाप्त किया। खाद्य निरीक्षक ने बताया कि सर्वर में कुछ समस्या विगत कई दिनों से आ रही है, जिस कारण राशन बांटने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में लोगों को सलाह दी गई है एवं सोसायटी संचालक को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी नियम अनुसार दुकान समय पर खोलें एवं लोगों को नियमित रूप से राशन बाटें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें