Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में छह आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण, दो जिलों के बदले कप्तान

यूपी में छह आईपीएस अफसरों का स्थानांतरण, दो जिलों के बदले कप्तान

transfer
transfer

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। शासन ने बुधवार को छह आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इनमें दो जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक आकाश कुलहरि को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज के पद पर नयी तैनाती मिली है।

इससे पहले वे पुलिस उप महानिरीक्षक फायर सर्विस का पदभार संभाल रहे थे। जुगल किशोर को पुलिस उप महानिरीक्षक दूर संचार विभाग से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक फायर सर्विस बनाया गया है। पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात दिनेश कुमार पी को पुलिस उपायुक्त,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद, आईपीएस अतुल शर्मा एसपी चित्रकूट को पीलीभीत का नया एसपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..बुन्देलखंड में मूंगफली की खेती से किसानों की बदल गई तकदीर

जबकि आईपीएस वृंदा शुक्ला को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अष्टभुजा प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय से हटाकर पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के पद पर नवीन तैनाती मिली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें