लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। शासन ने बुधवार को छह आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इनमें दो जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक आकाश कुलहरि को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज के पद पर नयी तैनाती मिली है।
इससे पहले वे पुलिस उप महानिरीक्षक फायर सर्विस का पदभार संभाल रहे थे। जुगल किशोर को पुलिस उप महानिरीक्षक दूर संचार विभाग से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक फायर सर्विस बनाया गया है। पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात दिनेश कुमार पी को पुलिस उपायुक्त,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद, आईपीएस अतुल शर्मा एसपी चित्रकूट को पीलीभीत का नया एसपी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें..बुन्देलखंड में मूंगफली की खेती से किसानों की बदल गई तकदीर
जबकि आईपीएस वृंदा शुक्ला को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अष्टभुजा प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक यातायात निदेशालय से हटाकर पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के पद पर नवीन तैनाती मिली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)