Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशईडी के सहायक निदेशक के खिलाफ पंकज मिश्रा ने की शिकायत, लगाया...

ईडी के सहायक निदेशक के खिलाफ पंकज मिश्रा ने की शिकायत, लगाया यह आरोप

रांची: रांची ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा के खिलाफ पंकज मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है। यह लिखित शिकायत ईडी की विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में दर्ज कराई गई है। कोर्ट को दिए गए आवेदन में ईडी के सहायक निदेशक के खिलाफ तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द के इस्तेमाल पर भड़के संबित पात्रा,…

आवेदन में कहा गया है कि ईडी ने जिस मामले को आधार बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस किया है, वह मामला बरहड़वा थाना कांड संख्या 85/20 है, जिसमें पुलिस ने मुकदमा को खत्म कर दिया था लेकिन ईडी ने तथ्य छुपाकर पीसी दाखिल की है। पंकज मिश्रा की शिकायत को अदालत ने स्वीकार कर लिया है।

इस मामले में पंकज मिश्रा के अलावा मंत्री आलमगीर आलम को निर्दोष पाया गया था और न्यायालय ने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ संज्ञान नहीं लिया था लेकिन ईडी के सहायक निदेशक ने ईडी कोर्ट से यह जानकारी छुपाई है। पंकज मिश्रा 85/20 में अभियुक्त नहीं हैं। इसी कारण से पंकज मिश्रा ने केस दर्ज कराया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें