Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशब्लाइंड मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, लुटपाट के इरादे से की गई...

ब्लाइंड मर्डर केस की सुलझी गुत्थी, लुटपाट के इरादे से की गई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पांच दिन पहले कौराली रोड पर किए गए ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लूटपाट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और पहचान छुपाने के लिए शव को पराली डालकर आग लगा दी थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में उपयोग किया गया फरसा बरामद कर लिया है।

क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि आरोपी का नाम प्रशांत उर्फ जैकी (25 वर्ष) है जो फरीदाबाद की जुन्हेड़ा गांव का रहने वाला है। आरोपी नशा करने का आदी है तथा नशे की आपूर्ति के लिए लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी ने 28 नवंबर की रात साइकिल सवार कौराली निवासी रविंद्र नाम के एक व्यक्ति के साथ लूटपाट के इरादे से उस पर हमला किया परंतु विरोध करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से वार करके रविंद्र की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता मांगीलाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन, राहुल…

इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तथा एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। मामले में तिगांव थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही थी और सीसीटीवी फुटेज तथा गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त की जा रही थी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से मृतक रविन्द्र की हत्या करने के उपरांत उसकी जेब में रखे 1200 रूपए निकाल लिए।

इसके पश्चात आरोपी पास के खेतों में ले गया। आरोपी को डर था कि कहीं रविंद्र आसपास के गांव का ही ना हो और उसका राज खुल जाए इसलिए उसने पहचान छुपाने के लिए पास में रखी पराली डालकर उसमें आग लगा दी। पुलिस पूछताछ जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी लूटपाट स्नैचिंग अवैध हथियार इत्यादि के चार मुकदमे दर्ज हैं। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें