Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचीटियां पहुंचा सकती हैं पौधों को नुकसान, इस तरह बचाएं अपनी बगिया

चीटियां पहुंचा सकती हैं पौधों को नुकसान, इस तरह बचाएं अपनी बगिया

लखनऊः फसलों में लगातार चीटियों का प्रकोप बड़ा नुकसान दे सकता है, इसलिए समय पर ही दवाओं का छिड़काव कर पौधों को बचाना जरूरी है। हालांकि, कुछ लोग तमाम नुस्खे भी अपनाते हैं। अपने घर के आस-पास या गार्डन में चीटियां बढ़ते ही होशियार हो जाएं। चीटियां दिखने में तो छोटी होती हैं, लेकिन गार्डन में लगे हरे-भरे पौधों को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। कुछ चीटियां ज्यादा घातक नहीं होती हैं, लेकिन कुछ चीटियां ऐसी होती हैं जो पूरे गार्डन के पौधों को खराब कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें..खतौली विधानसभा सीट पर जल्द होगा उपचुनाव, विक्रम सैनी की सीट…

गार्डन से चीटी भगाने के कई उपाय किए जा सकते हैं। घरेलू नुस्खों में नींबू का स्प्रे चीटियों को भगाने में मददगार है। ऐसे ही बोरेक्स व चीनी का मिश्रण व पिपरमिंट ऑयल भी चीटियों को भगाने में सहायक हैं। इसके अलावा काफी कारगर तरीका है पानी। अगर आपके गार्डन में चीटियों ने अपना बसेरा बना लिया है, तो इनसे छुटकारा पाने के लिए आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पानी चीटियों को मारेगा तो नहीं, पर यह उन्हें दूर भगाने में आपकी मदद करेगा। चीटियों को भगाने के लिए पानी का इस्तेमाल करते वक्त आप यह देख लें कि चीटियां वास्तव में कहां मौजूद हैं। इसके लिए आप ठंडा पानी इस्तेमाल करें। चीटियों को पिपरमिंट की गंध पसंद नहीं है, ऐसे में इसका स्प्रे तैयार कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • शरद त्रिपाठी की रिपोर्ट

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें