Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलT20 World Cup: नीदरलैंड का बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्वकप...

T20 World Cup: नीदरलैंड का बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्वकप से किया बाहर

एडीलेडः टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को नीदरलैंड (Netherlands) ने बड़ा उलटफेर किया। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर टी20 विश्वकप से बाहर कर दिया है। एडीलेड ओवल मैदान पर खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसके बाद नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए और प्रतिद्वंद्वी टीम को जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मिला।

ये भी पढ़ें..Uttarakhand Earthquake: उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, उत्तरकाशी से देहरादून तक कांपी धरती

159 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन ही बना पाई और उसे 13 रन से हार मिली। इस हार के साथ अब उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो गई है। इससे पाकिस्तान का चांस बढ़ गया है। अब पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा दिया तो फिर 5 अंक के साथ साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। फिलहाल पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के 4-4 मैच में 4-4 अंक हैं।

नीदरलैंड (Netherlands) से मिले 159 रन के लक्ष्य क पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 39 रन पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। क्विंटन डिकॉक 13 और कप्तान टेंबा बावुमा सिर्फ 20 रन बना सके। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पहला शतक लगाने वाले रिली रुसो भी कुछ कमाल नहीं कर सके। वे भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

एडेन मारक्रम और डेविड मिलर दोनों 17-17 रन बनाकर चलते बने। टीम ने अपने 5 विकेट 112 रन पर खो दिए थे। हेनरिक क्लासेन पर टीम का दारोमदार था। लेकिन वे भी कुछ कमाल नहीं कर सके और 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। तेज गेंदबाज ब्रेंडन ग्लोवर ने 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट झटके। फ्रेड क्लासेन और बास डी लीड को 2-2 विकेट लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें