Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशIAS अधिकारी विद्या भूषण का इस्तीफा मंजूर, स्वास्थ्य कारणों से मांगा था...

IAS अधिकारी विद्या भूषण का इस्तीफा मंजूर, स्वास्थ्य कारणों से मांगा था वीआरएस

लखनऊः स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) की पेशकश करने वाले आईएएस अधिकारी विद्या भूषण का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। राज्य सरकार ने अपने फैसले से केंद्र सरकार को पत्र के जरिए अवगत करा दिया है। वीआरएस की मंजूरी का अंतिम आदेश केंद्र से जारी किया जाएगा।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि विद्या भूषण वर्ष 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने बीते दिनों शासन को पत्र लिखा था, जिसमें स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने वीआरएस की पेशकश की थी। राज्य सरकार ने विद्या भूषण के इस्तीफे को मंजूर करते हुए इसे केंद्र सरकार को अग्रसारित कर दिया है। इस संबंध में वहां से आदेश जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट का कस्टम विभाग को आदेश, TMC नेता अभिषेक…

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तत्कालीन प्रबंध निदेशक विद्या भूषण अमेठी, प्रतापगढ़, इटावा के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। वह वर्ष 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह के पति हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के विदेश जाने के मामले में सरकार ने कुछ अरसा पहले अलंकृता को निलंबित कर दिया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें