चंदौली: जनपद चंदौली में यूपी – बिहार सीमा नौबतपुर में लगातार बिहार की तरफ से नेशनल हाइवे-2 के जरिये ओवरलोड वाहन बड़े पैमाने पर दाखिल हो रहें। बता दें कि बिहार में माइंस कार्य शुरू होने के बाद धड़ल्ले से ओवरलोड बालू लदे वाहनों का संचालन किया जा रहा है।
एक करोड़ से अधिक का वसूला गया जुर्माना
डीएम चंदौली के निर्देश पर महकमा ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रहा है। शासन स्तर से भी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ़ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। जिसमें खनन विभाग, परिवहन विभाग और GST विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है।
टीम द्वारा डीएम के आदेश पर 21 अक्तूबर से 01 नवम्बर तक नेशनल हाइवे-2 पर सदर कोतवाली के नवीन मंडी के पास अभियान चलाया गया। जिसमें 43 ओवरलोड ट्रक और एक ओवरलोड डम्फर को टीम ने पकड़ा और उसके खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की गई। कुल 44 ओवरलोड वाहनों से खनन और परिवहन का मिलाकर एक करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया। जबकि GST विभाग इन पकड़े गए वाहनों से अलग से जुर्माना वसूलेगा।
ये भी पढ़ें-लाला किला हमले में लशकर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद आरिफ की सज़ा…
अभियान पर अधिकारी ने कही यह बात
इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि डीएम के आदेश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है, जिसमें 43 ट्रक व एक डम्फर को पकड़ा गया। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिसमें एक करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। वही यह अभियान लगातार चलता रहेगा ताकि ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाई जा सके।
रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…