Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJ&K: घाटी में फिर टारगेट किलिंग, शोपियां में कश्मीरी पंडित की गोली...

J&K: घाटी में फिर टारगेट किलिंग, शोपियां में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर की हत्या

Drugs
J

शोपियांः जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) में टारगेट किलिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। शोपियां जिले में एक बार फिर आतंकियों ने कयराना हरकत को अंजाम दिया है। यहां के चौधरी गुंड इलाके में शनिवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri pandit) की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़ें..महंगाई में आया उबाल, Amul ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये दूध के दाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार शनिवार को गुंड निवासी पूरन कृष्ण भट अपने घर के लॉन की तरफ जा रहे थे कि आतंकियों ने सामने से उन पर गोली चला दी। आतंकी गोलियां चलकर मौके से भाग निकले। परिवार तथा स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से पूरन भट को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पूरन कृष्ण भट ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है, इसलिए पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी नहीं है कि किस संगठन ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया।

सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी

इस टारगेट किलिंग की वारदात के बाद भाजपा नेता ने कहा- आतंकियों के सफाए के लिए बीते एक महीने से सुरक्षाबल और पुलिस ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है। जिससे आतंकी बौखला गए हैं, इसीलिए वो नौजवानों पर हमला कर रहे हैं। लेकिन वो याद रखें कि युवाओं और स्थानीय लोगों पर हमला करने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा

कई वारदातों को अंजाम दे चुके आतंकी

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं इस साल अप्रैल-मई से बढ़ गई हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले अगस्त में स्वतंत्रता दिवस पर घाटी में निकाले गए तिरंगा यात्रा से बौखलाए आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडितों को गोली मार दी थी। घाटी में इन मामलों के खिलाफ लोगों में पहले से ही रोष बना हुआ है। मई में बड़गाम जिले में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने गोली मारी थी। जहां इलाज के दौरान कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें