Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशइन रुटों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिमी रेलवे, अभी चेक करें...

इन रुटों पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाएगी पश्चिमी रेलवे, अभी चेक करें डिटेल्स

train
train

मुम्बईः यात्रियों की सुविधा तथा त्योहारी सीजन के दौरान उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-हिसार तथा उधना–मैंगलुरु के बीच विशेष किराए पर 2 जोड़ी और साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

बांद्रा टर्मिनस-हिसार (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (10 फेरे ) : ट्रेन संख्या 09091 बांद्रा टर्मिनस-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अक्टूबर, 2022 से 15 नवंबर, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09092 हिसार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को हिसार से 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अक्टूबर,2022 से 17 नवंबर, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, दाहोद, रतलाम जं, कोटा जं, सवाई माधोपुर जं, दुर्गापुरा, जयपुर जं, चोमुनी सामोद, रिंगस जं, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी जं, चरखी दादरी, भिवानी जं. और हांसी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ये भी पढ़ें..Purvanchal एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे पर CM योगी ने जताया…

उधना-मैंगलुरु सुपरफास्ट (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन (4 फेरे) : ट्रेन संख्या 09057 उधना-मैंगलुरु सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को उधना से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे मैंगलुरु पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 और 30 अक्टूबर, 2022 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09058 मैंगलुरु-उधना सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को मैंगलुरु से 20.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.15 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 और 31 अक्टूबर, 2022 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुरूडेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बायंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरतकल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09091 और 09057 की बुकिंग 16 अक्टूबर, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें