मुंबईः अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नाडीज और नुसरत भरुचा की आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ इस साल दीवाली पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज रिलीज कर दिया। ट्रेलर की शुरुआत एक मिशन से होती है, मिशन है ‘रामसेतु’ के 7 हजार साल पुराने इतिहास को बाहर लेकर आना और जिसके तलाश में अक्षय कुमार अपनी पूरी टीम के साथ निकलते हैं।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे यह देश राम के नाम से चलता है। लेकिन सरकार ने ‘रामसेतु’ को तोड़ने की मांग सुप्रीम कोर्ट में की है। इन सबके बीच अक्षय कुमार को ‘रामसेतु’ की तलाश में कौन-कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, इसकी झलक आगे ट्रेलर में है।
ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में ईडी के छापों पर मुख्यमंत्री ने तोड़ी चुप्पी, बोले…
‘रामसेतु’ अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एवं अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा सह निर्मित होगी। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल दिवाली 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…