नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam) का सोमवार को लम्बी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। मुलायम को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज कर रहा था। सोमवार सुबह 8.16 मिनट पर दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांस ली। उनके निधन से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। पूरे उत्तर प्रदेश के लोग नेताजी के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..कांजीवरम साड़ी में शहनाज गिल के ट्रेडिशनल लुक पर दिल हार बैठे फैंस
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मेदांता अस्पताल जाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। अमित शाह ने अखिलेश यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इसके पहले अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मुलायम सिंह यादव अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे। आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनस्र्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई। वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे। उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है।
कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
इधर मुलायम सिंह के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन का राजकीय शोक की ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा, ‘मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे। वह 5 दशकों तक यूपी की राजनीति के केंद्र रहे और देश की राजनीति में उन्होंने बेहद अहम भूमिका निभाई। मैं परिवार के सदस्यों और उनके समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैं मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में उनके अंतिम संस्कार में शामिल होउंगा। वयोवृद्ध राजनेता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा।
इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा, हमें जानकारी मिली है कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में किया जाएगा। व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें यहां मौजूद हैं। हमें बताया गया है कि अंतिम संस्कार कल दोपहर में किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)