Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअब सेफ बनने की तैयारी में हैं बाॅलीवुड के किंग खान, पोस्ट...

अब सेफ बनने की तैयारी में हैं बाॅलीवुड के किंग खान, पोस्ट शेयर कर जताई इच्छा

मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दिग्गज अभिनेता रजनीकांत, जवान के निर्देशक एटली, को-स्टार नयनतारा, विजय सेतुपति का जिक्र करते हुए बताया है कि वह चिकन 65 की रेसिपी सीखना चाहते हैं। शाहरुख खान ने लिखा-क्या जबरदस्त 30 दिन थे… सौभाग्य था कि थलाइवा भी सेट पर पहुंचे थे।

नयनतारा के साथ फिल्म देखी तो अनिरुद्ध के साथ चर्चा की। विजय सेतुपति और थलापति ने मुझे स्वादिष्ट खाना खिलाया। एटली और प्रिया का शुक्रिया है जिन्होंने इतना मान सम्मान दिया और अब मुझे चिकन 65 की रेसिपी सीखने की जरुरत है। सोशल मीडिया पर शाहरुख का यह ट्वीट वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें..दिल्ली शराब घोटाला : ED ने कारोबारी के घर से एक…

गौरतलब है कि शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान में अभिनेत्री नयनतारा शाहरुख खान के अपोजिट होंगी। ‘जवान’ एक्शन से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म होगी। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म गौरी खान निर्मित है। निर्देशन एटली कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 2 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें