Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशराब का ठेका हटवाने पर बवाल, युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस जांच...

शराब का ठेका हटवाने पर बवाल, युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

फतेहाबाद: फतेहाबाद में काम करके अपने गांव खजूरी जाटी जा रहे युवक पर कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से फायर करने और बाद में उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने का समाचार है। घायल युवक को उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। घायल युवक का आरोप है कि उसके घर के पास खुले शराब ठेके का विरोध करते हुए उसने वहां से ठेका हटवा दिया था। इसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया है। इस मामले में भूना पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव खजूरी जाटी निवासी विनोद कुमार ने कहा है कि वह ऑटो मार्केट फतेहाबाद में काम करता है। रोजाना की तरह शाम को जब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर जा रहा था तो रास्ते में झलनियां-खजूरी रोड पर पीछे से एक मोटरसाइकिल पर गांव का ही सुनील कुमार व रमेश बिश्नोई सवार थे जबकि उनके साथ दूसरे मोटरसाइकिल पर दो अन्य युवक थे। उसे देखते ही सुनील ने उस पर गोली चला दी लेकिन वह बच गया। इसके आगे प्रदीप, अजीत व इनके पिता हरीराम 10 अन्य युवकों के साथ खड़ा था और इन्होंने सड़क पर रस्सा लगा रखा था। रस्से के कारण उसका मोटरसाइकिल उछल कर गिर गया। इस पर उक्त लोगों ने उसके गले में रस्सी लपेटकर गाड़ी में डाल लिया और डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें-Kolkata: CBI दुर्गा पूजा के बाद मैराथन छापेमारी अभियान चलायेगी

इसके बाद वह किसी तरह इनसे बचकर वहां से भागा और अपने भाई को सूचना दी। इस पर जब उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो उक्त लोग मौके से फरार हो गए। विनोद ने बताया कि सुनील व अन्य का उसके घर के पास शराब का ठेका था, जिसका उसने विरोध करके हटवा दिया था। इसी बात को लेकर उक्त लोग उससे रंजिश रखे हुए हैं और कई बार धमकियां भी दे चुके हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें..

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें