जौनपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ‘सेवारत’ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान हुआ। आयोग से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत समारोह तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज जौनपुर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य डा. रणजीत सिंह ने किया। समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर एवं डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं स्व0 पंचानन राय की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर प्रारम्भ हुआ।
ये भी पढ़ें.. ‘GoodBye’ के नये पोस्टर में दिखी पूरे परिवार की झलक, कल…
जिलाधिकारी द्वारा 10 सेवानिवृत्त तथा 10 नवचनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शेष अवकाश प्राप्त शिक्षकों एवं नवचयनित शिक्षकों का सम्मान एवं स्वागत प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर उनका सम्मान किया तथा आयोग चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को गुलाब का पुष्प तथा कलम देकर उनकां जीवन की पाली शिक्षक के रुप में प्रारम्भ करने की शुभकामना देते हुए उनका स्वागत किया। कुल 101 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा 425 नवनियुक्त शिक्षकों का स्वागत किया गया। यह वही नवनियुक्त आयोग चयनित शिक्षक हैं, जिनकी नियुक्ति से लेकर वेतन भुगतान तक प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह एवं जनपदीय कार्यकारिणी ने सुगमता से कराया था।
जिलाधिकारी ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। इस भूमिका का अनुश्रवण करते हुए छात्रों को बेहतर नागरिक बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान सुनिश्चित करें। समारोह को प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मण्डलीय संयोजक सरोज कुमार सिंह एवं जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने भी सम्बोधित किया। जिलाध्यक्ष तेरस यादव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह सहित जिला कार्यकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)