Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइमआंकड़ों ने खोली दिल्ली पुलिस के महिला सुरक्षा के दावे की पोल,...

आंकड़ों ने खोली दिल्ली पुलिस के महिला सुरक्षा के दावे की पोल, लगातार बढ़ रहे अपराध

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में एक तरफ जहां दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम (सड़क पर होने वाले अपराध) तेजी से बढ़ रहा है, वहीं महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा किये गये सारे दावे भी फेल होते नजर आ रहे है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ो को देखे तो पता चलता है कि महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में रेप, छेड़छाड़, महिला का अपहरण एवं दहेज के लिये हत्या के सभी मामले पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़े हैं।

इस वर्ष सबसे ज्यादा महिला के अपहरण एवं पति द्वारा क्रूरता के मामले दर्ज हुए हैं। पिछले वर्ष 2021 की बात करें 15 जुलाई तक पति द्वारा क्रूरता के 2096 मामले में दर्ज हुए थे। जबकि इस वर्ष 15 जुलाई तक यह आंकड़ा बढ़कर 2704 हो गया है। इसी क्रम पिछले वर्ष 15 जुलाई तक 1880 मामले महिला के अपहरण के दर्ज हुए थे।

जबकि इस वर्ष 15 जुलाई तक 2197 मामले दर्ज हो चुके हैं और अभी वर्ष खत्म होने में पांच माह बाकि हैं। रेप की घटनाओं की बात करें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भी रेप के मामले में काफी वृद्धि हुई है। वर्ष 2021 में 15 जुलाई तक रेप के 1033 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष 15 जुलाई तक 1100 मामले दर्ज हो चुके हैं। उक्त मामले में ऐसी कई महिला एवं युवती भी शामिल हैं जो, लोकलाज के कारण मामला दर्ज नहीं करवाती है।

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़े: 15 जुलाई तक

घटना वर्ष 2021-2022

रेप 1033-1100

छेड़छाड़ 1244-1480

महिला का अपहरण 1880-2197

पति द्वारा क्रूरता 2096-2704

दहेज हत्या 72-69

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें