Tuesday, March 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटेकइस तरह करें Google Maps में स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल

इस तरह करें Google Maps में स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल

नई दिल्लीः गूगल मैप (Google Maps) हमें कहीं का भी रास्ता दिखाने में एक अहम भूमिका निभाता है। किसी भी अनजान जगह पर जाने पर गूगल मैप ही हमारा सच्चा साथी होता है। गूगल मैप (Google Maps) की महत्वा को देखते हुए गूगल ने अब भारत में स्ट्रीट व्यू को गूगल मैप में ऐड करने का फैसला किया है। इसके लिए गूगल ने टेक महिंद्रा और जेनेसिस इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है, जो कंपनी को जियोस्पेसियल कलेक्ट और लाइसेंस देगा, जिसका उपयोग वह भारत में गूगल मैप यूजर्स को स्ट्रीट व्यू इमेजरी देने के लिए करेगा।

ये भी पढ़ें..‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाॅयकाॅट से परेशान हुए आमिर, बोले-मेरी फिल्म जरूर देखें

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्ट्रीट व्यू गूगल मैप पर लाइसेंस्ड फ्रेश इमेजरी के साथ एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध होगा, जो लोकल पार्टनर्स द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। यह भारत के दस शहरों में 150,000 किमी से अधिक की दूरी तय करेगा। गूगल ने कहा कि वह लोकल डेवलपर्स को स्ट्रीट व्यू API देगा, ताकि उन्हें स्ट्रीट व्यू इमेजरी का उपयोग करने में सक्षम बनाया जा सके।

Android पर स्ट्रीट व्यू का ऐसे करें उपयोग

• अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर गूगल मैप ऐप खोलें।
• कोई लोकेशन खोजें या मैप पर एक पिन करें।
• पिन को ड्रॉप करने के लिए मैप पर किसी जगह को टच करके रखें।
• इसके बाद सबसे नीचे जाकर जगह के नाम या पते पर टैप करें।
• फिर स्क्रॉल करें और स्ट्रीट व्यू लेबल वाली फोटो चुनें या स्ट्रीट व्यू आइकन 360 फोटो वाला थंबनेल चुनें।
• इसके बाद ऊपर बाईं ओर, बैक पर टैप करें।

आईओएस पर स्ट्रीट व्यू लेयर का ऐसे करें उपयोग

• अपने आईफोन या टैबलेट पर गूगल मैप ऐप खोलें।
• सबसे ऊपर Layers और फिर Street View पर टैप करें।
• यहां नीली रेखाएं स्ट्रीट व्यू कवरेज दर्शाती हैं।
• स्ट्रीट व्यू में प्रवेश करने के लिए किसी भी नीली रेखा पर टैप करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें