Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशChaibasa: खेल रहे मासूमों पर पलटा तेल का टैंकर, दर्दनाक हादसे में...

Chaibasa: खेल रहे मासूमों पर पलटा तेल का टैंकर, दर्दनाक हादसे में गई बच्चों की जान

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के जांगीबुरू गांव (Jangiburu village) में एक ऑयल टैंकर (oil tanker) के पलटने से उसके नीचे दबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों (children) की मौत हो गयी। मृतकों में पांच वर्षीय सुखमति तामसोय, लगभग 08 माह के सागर तामसोय और 06 माह के पानो तामसोय शामिल हैं।

हादसा मंगलवार लगभग 11 बजे का है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा है। घटना के विरोध में 200 ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए पोखरिया से बलनडीहा जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जांगीबुरूगांव जमशेदपुर-चाईबासा रोड का है। जानकारी के अनुसार, चाईबासा (Chaibasa) की ओर से जा रहा पेट्रोल तेल टैंकर अचानक जांगीबुरु घाटी में गिर गया।

ये भी पढ़ें..Palghar: भारी बारिश में मछली पकड़ने गए दाे मछुआरे समुद्र में…

चालक शंकर पासवान के मुताबिक संतुलन खोने की वजह से वाहन रोड से नीचे गिर गया है। ब्रेक लगाने का प्रयास किया गया। लेकिन ब्रेक नहीं लग पाया। बच्चे नीचे खेल रहे थे। तीनों बच्चे टैंकर की चपेट में आ गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। बताया गया कि मृतक तीनों बच्चे जांगीबुरु गांव के ही रहने वाला है। वाहन पलटने से चालक को किसी तरह चोट नहीं लगा। चालक पूरी तरह से स्वस्थ है। टैंकर चालक शंकर पासवान का कहना है कि टैंकर का ब्रेक अचानक फेल हो गया। घटना की सूचना पाकर मंझारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है। वे मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें