Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीऑल्ट न्यूज के जुबैर को मिली 'सुप्रीम' राहत, अगले आदेश तक जारी...

ऑल्ट न्यूज के जुबैर को मिली ‘सुप्रीम’ राहत, अगले आदेश तक जारी रहेगी अंतरिम जमानत

चुबैर

नई दिल्लीः फैक्ट चेक से जुड़ी वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबैर की यूपी के सीतापुर में दर्ज एफआईआर के मामले में मिली अंतरिम जमानत अगले आदेश तक जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह आदेश दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 7 सितंबर को होगी।

ये भी पढ़ें..देवघर के लिए ऐतिहासिक होगा आज का दिन, दिल्ली समेत पांच शहरों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

आज सुनवाई के दौरान यूपी सरकार के वकील एसवी राजू ने जवाब देने के लिए समय देने की मांग की। इसके बाद कोर्ट ने छह हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भी एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर तीन संतों को हेटमोंगर बताकर ट्वीट करने के मामले में दर्ज किया गया है। सीतापुर में दर्ज एफआईआर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 08 जुलाई को जुबैर को पांच दिन की अंतरिम जमानत दी थी। सीतापुर के अलावा यूपी में ही जुबैर के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि जुबैर को 27 जून को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। जुबैर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। धार्मिक भावनाएं भड़काने के अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 201 और एफसीआरए की धारा 35 की धाराओं को भी जोड़ा है। जुबैर ने दिल्ली में दर्ज एफआईआर के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट की सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है, जिसपर 14 जुलाई को अगली सुनवाई होनी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें