Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशफसलों व भण्डारित अनाजों को चूहों से बचाएं किसान: कृषि रक्षा अधिकारी

फसलों व भण्डारित अनाजों को चूहों से बचाएं किसान: कृषि रक्षा अधिकारी

झांसी: जिला कृषि रक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने किसानों को अवगत कराया कि चूहा (rats) और छछूंदर से कई घातक रोक जैसे स्क्रव टाइफसए प्लेग, लेप्टोस्पाइरोसिस, प्लेग फैलते हैं। साथ ही इनसे फसल एवं भण्डारित अनाज की क्षति होती है। अतः इन्हें नियंत्रित करना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसान अनाज का भण्डारण पक्के कंकरीट या धातु से बने पात्र मे करें। खेतों का समय-समय पर निरिक्षण करते रहे, खेतों में मेड़ों की साफ-सफाई करते रहे। चूहे (rats) के प्राकृतिक शत्रु जैसे बिल्ली, उल्लू, लोमड़ी बाजए चमगादड़ आदि को संरक्षण देना चाहिए, जिससे यह नियंत्रित हो सके चूहे दानी का प्रयोग करे। घरों में ब्रोमोडियोलान 0.005 प्रतिशत के बने चारे की 10 ग्राम मात्रा प्रत्येक जिन्दा बिल में रखने से चूहे इसे खाकर मर जाते हैं।

ये भी पढ़ें..जगदलपुर से आज शाम रवाना होगी जग्गनाथ पुरी जाने वाली स्पेशल…

एल्यूमिनियम फास्फाइड की 3.4 ग्राम मात्रा प्रत्येक जिन्दा बिल में रखने से चूहे (rats) फास्फीन गैस से मर जाते है। चूहा बहुत चालाक प्राणी है इसकों ध्यान में रखते हुये 6 दिवसीय योजना बनाकर इसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। पहला दिन- खेत की निगरानी करें तथा जितने चूहे (rats) के बिल हैं उसे बन्द करते हुए पहचान के लिए लकड़ी के डन्डे लगा दिए। दूसरा दिन, खेत में जाकर बिल की निगरानी करे जो बिल बन्द हो वहां से गडे हुए डन्डे हटा दे, जहां पर बिल खुल गये हो वहा पर डन्डे लगा रहने दे। खुले बिल में एक भाग सरसो का तेल एंव 48 भाग भुने हुए दाने का बिना जहर का बना हुआ चारा बिल में रखे। तीसरा दिन, बिल की पुनः निगरानी करे तथा बिना जहर का बना हुआ चारा पुनः बिल में रखे।

चौथा दिन, जिंक फास्फाइड 80 प्रतिशत की एक ग्राम मात्रा को एक ग्राम सरसो का तेल एंव 48 ग्राम भुने हुए दाने में जहरीले चारे का प्रयोग करें। पांचवा दिन, बिल को पुनः बन्द कर दें तथा मरे हुए चूहों (rats) को जमीन में खोदकर दबा दें। छठा दिन, बिल को पुनः बन्द कर दे तथा अगले दिन यदि बिल खुल जाये तो इस साप्ताहिक कार्यक्रम को पुनः अपनाये। ध्यान रहे रसायन का प्रयोग करते समय दस्ताने पहनें। रसायनों को बच्चों व जानवरों की पहुंच से दूर रखें। मरें चूहों को सावधानी पूर्वक मिट्टी में दवा दें। दवा के प्रयोग के दौरान घर में रखें खाद्य सामग्री को अच्छी तरह से ढक दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें