सोनीपत: यादों का समेटे मुंह बोलती तस्वीरों, वस्तुओं को समेटे स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय की पुलिस गैलरी आने वाली पीढी को अपनी उपस्थित के साथ गवाही देगी अपने इतिहास की हमारे पूर्वजों के कारनामों की। ब्रिटिश कालीन तहसील का जीर्णोद्धार कर स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय के रूप में विकसित करने के कार्य में लगी ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के माध्यम से 100 वर्ष से लेकर 3000 वर्ष तक की वस्तुओं को सजाने का कार्य किया जा रहा है। यह बात सोनीपत पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने भी संग्रहालय में तैयार किया जा रही पुलिस गैलरी का निरीक्षण करने के बाद कही है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने मंगलवार को स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोनीपत का दौरा करते हुए पुलिस गैलरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के पास कुछ पुराने कागजात और वस्तुएं हैं, जिनको वह पुलिस गैलरी में सजाने के लिए संग्रहालय को उपलब्ध करवाई जाएगी। यह संग्रहालय भविष्य में देश दुनिया से पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा और खास बात यह है कि संग्रहालय में विशेष तौर से एक गैलरी पुलिस को भी समर्पित की गई है जिसमें पुलिस ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों की शहादत को भी नमन करते हुए उनके चित्र लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया के उनकी तरफ से जो संभव हो पाएगा इस संग्रहालय के लिए अच्छा करने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-प्यार से सराबोर कर देगा शाहिर-जैस्मीन का न्यू साॅन्ग ‘Iss Baarish…
मौजूद ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने पुलिस अधीक्षक का संग्रहालय पहुंचने पर स्वागत किया और बताया कि इस भवन के जीर्णोद्धार का कार्य वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। यहां पर बनाए जा रहे इस संग्रहालय के लिए सोनीपत जिला के लोगों द्वारा 40 करोड़ रूपए से भी अधिक कीमती वस्तुएं जो हजारों वर्ष पुरानी है उनको अपने घरों से निकल कर नि:शुल्क उपलब्ध करवाई है। फिलहाल यहां पर सात गैलरियों को सजा दिया गया है और अन्य गैलरी को सजाने का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। उपायुक्त ललित सिवाच अध्यक्ष ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के अतिरिक्त नगर निगम कमिश्नर धर्मेंद्र इस कार्य को पूर्ण करवाने में सहयोग कर रहे है। डीएसपी विरेंद्र सिंह, एसएचओ सवित कुमार आदि निरीक्षण के दौरान साथ रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…