Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबिहार विधान परिषद चुनावः निर्विरोध निर्वाचित हुए सातों उम्मीदवार, सौंपा गया प्रमाण...

बिहार विधान परिषद चुनावः निर्विरोध निर्वाचित हुए सातों उम्मीदवार, सौंपा गया प्रमाण पत्र

पटनाः बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए सभी उम्मीदवार सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित हो गये। उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून थी लेकिन किसी भी उम्मीदवार के नाम वापस नहीं लेने से सभी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नवनिर्वाचित सातों एमएलसी को उनके प्रमाण पत्र सौंपे गये। सात सीटों में सबसे अधिक तीन सीट पर राजद के उम्मीदवार विजयी हुए।

राजद की ओर से अशोक कुमार पांडेय, मुन्नी रजक और कारी सोहेब जबकि जदयू के दो उम्मीदवार आफाक अहमद खान और रवींद्र प्रसाद सिंह और भाजपा की ओर से हरि सहनी और अनिल शर्मा का निर्वाचन हुआ है। इन सदस्यों का कार्यकाल 22 जुलाई से अगले छह साल के लिए मान्य होगा। निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपे जाने के दौरान राजग उम्मीवारों के साथ भाजपा से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जदयू से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत…

राजद उम्मीदवारों के साथ तेजस्वी यादव या अन्य कोई बड़े नेता नजर नही आये। उल्लेखनीय है कि इन सात नये सदस्यों के सदन में आ जाने के बाद विधान परिषद में विभिन्न दलों के सदस्यों की संख्या भी बदल गयी है। 22 जुलाई से सदन में जदयू के 25, भाजपा के 23, राजद के 14, कांग्रेस के 4, सीपीआई के 2, हम के 1, रालोजपा के 1 और निर्दलीय के 5 सदस्य रहेंगे। इस प्रकार 75 सदस्यीय विधान परिषद में जदयू सबसे बड़े दल के रूप में बनी रहेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें