Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमायावती ने योगी सरकार पर विशेष वर्ग को टारगेट करने का लगाया...

मायावती ने योगी सरकार पर विशेष वर्ग को टारगेट करने का लगाया आरोप, नूपुर शर्मा पर भी भड़की

mayawati

लखनऊः उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर समुदाय विशेष को टारगेट कर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार एक समुदाय विशेष को टारगेट करके बुलडोजर विध्वंस व अन्य आक्रामक कार्रवाई कर रही है। सरकार विरोध को कुचलने एवं भय व आतंक का जो माहौल बना रही है, यह अनुचित व अन्यायपूर्ण है।

मायावती ने लिखा कि घरों को ध्वस्त करके पूरे परिवार को टारगेट करने की कार्रवाई का कोर्ट जरूर संज्ञान लें। बसपा अध्यक्ष ने लिखा है कि समस्या की मूल जड़ नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल हैं जिनके कारण देश का मान-सम्मान प्रभावित हुआ और हिंसा भड़की है। सरकार द्वारा उनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं करके, कानून के राज का उपहास क्यों। दोनों आरोपियों को अभी तक जेल नहीं भेजना घोर पक्षपात व दुर्भाग्यपूर्ण है, इनकी तत्काल गिरफ्तारी जरूरी है।

ये भी पढ़ें..जमात-ए-उलेमा हिंद ने ओवैसी-मदनी पर लगाया यूपी में दंगे भड़काने का…

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि सरकार द्वारा नियम कानून को ताक पर रखकर आपाधापी में किये जा रहे बुलडोजर विध्वंसक कार्रवाईयों में न केवल बेगुनाह परिवार पिस रहे हैं, बल्कि निर्दोषों के घर भी ढहा दिये जा रहे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें