रायपुर : सप्ताह में हुए चार हादसों में दो की मौत और पांच लोगों के घायल होने के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) प्रबंधन ने गुरूवार को देर शाम दो जीएम को निलंबित कर दिया है। वहीं सी जी एम के विभाग में बदलाव कर दिया है। दरअसल, भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के एसएमएस-2 में कन्वर्टर क्रमांक -1 में गुरुवार दोपहर कन्वर्टर शॉप में लोहे की मोटी चेन टूटकर गिरने से 42 वर्षीय ठेका श्रमिक अर्जुन साहू की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें..Share Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 788 अंक तक...
हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के महासचिव योगेश सोनी ने बताया कि, मृतक के घर में तीन बेटी, एक बूढ़ी मां और पत्नी हैं। घर में अर्जुन इकलौता था काम करने वाला। पत्नी मीना साहू भी बीएसपी में ठेका कर्मी है।
बीएसपी में मेटनेंस के दौरान लांसिंग स्पोकेट को बदलने का काम बीएसपी के डीजीएम स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में 5 कर्मचारी कर रहे थे। हादसे के बाद प्रबंधन ने एस एम एस -2 के सीजीएम सुशील कुमार की जगह अब सुशांता कुमार घोषाल को जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही दिब्येंदू लाल मोइत्रा को इवेंट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के साथ अतिरिक्त चार्ज की सीजीएम, एमआरडी का दिया गया है। दुर्घटना के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार पाए गए अधिकारी जी एम ए.राजकुमार और जी एम गौरव सिंघल को निलंबित कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)