Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़सब्जियों के उत्पादन से महिलाओं की जिंदगी में आई खुशहाली

सब्जियों के उत्पादन से महिलाओं की जिंदगी में आई खुशहाली

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौठान (Gauthan) के माध्यम से स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने विभिन्न प्रकार के आजीविका मूलक योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके और अपने परिवार की आर्थिक मदद प्रदान कर सके।

इसी कड़ी में जिले के बालाझापर गौठान (Gauthan) की सहेली स्व-सहायता समूह की महिलाएं बाड़ी विकास का लाभ उठाते हुए सामूहिक रूप से गौठान में ही हरी सब्जियों का उत्पादन कर उसे बाजारों में उचित मूल्य पर विक्रय कर रही हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है।

ये भी पढ़ें..यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 IAS का तबादला, कई…

समूह की सदस्य अनिता ने बताया कि उनके द्वारा गौठान (Gauthan) की एक एकड़ भूमि पर लौकी, करेला और तोरई सहित अन्य मौसमी सब्जी का उत्पादन करती हैं। जिससे समूह को लगभग 20 हजार की आमदनी हुई है। उन्होंने बताया कि बाड़ी में सब्जियों का उत्पादन अच्छा हुआ है। स्थानीय बाजारों में ताजा सब्जियाें की मांग भी अधिक होती है, जिससे उनके सब्जियां आसानी से विक्रय हो जाते है। समूह की महिलाओं ने कहा कि बाजारों में सब्जियों की मांग को देखते हुए वे और भी अन्य सब्जियों का उत्पादन करेंगें। जिससे उनके समूह को आर्थिक रूप से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि सब्जी उत्पादन के लिए उन्हें प्रशासन के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। जिसका उन्हें अच्छा लाभ मिला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें