spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर यामी गौतम ने यादों को किया ताजा, शेयर...

फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर यामी गौतम ने यादों को किया ताजा, शेयर किया वीडियो

मुंबईः बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम और फिल्ममेकर आदित्य धर की शादी की आज पहली सालगिरह है। इस खास मौके पर यामी ने अपनी शादी की यादों को ताजा किया है और शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। इस छोटे से वीडियो में यामी और आदित्य की शादी से जुड़ी कई रस्मों की झलक है।

गौरतलब है कि यामी और आदित्य ने साल 2019 में आई फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में साथ काम किया था। यह फिल्म आदित्य धर की बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू थी। इस फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी और फिल्म को खूब सराहना मिली थी।

ये भी पढ़ें..Kanpur Violence: मास्टर माइंड जफर हयात समेत अब तक 40 गिरफ्तार,…

यामी गौतम के किरदार को भी काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के सफलता से आदित्य भी मशहूर हो गए। ‘उरी’ के सेट पर आदित्य और यामी को एक -दूसरे से प्यार हुआ लेकिन इसकी भनक उन्होंने किसी को नहीं लगने दी। लगभग दो साल तक एक -दूसरे को डेट करने के बाद यामी और आदित्य ने 4 जून, 2021 को परिवार एवं कुछ करीबियों की मौजूदगी में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें