Wednesday, October 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: मलेरिया का प्रकोप, अबूझमाड़ के 432 गांवों में से 132 में...

Chhattisgarh: मलेरिया का प्रकोप, अबूझमाड़ के 432 गांवों में से 132 में फैली बीमारी

रायपुर: रायपुर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के 432 गांवों में से 152 गांवों में मलेरिया फैल गया है। नारायणपुर जिले के सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी ने कहा कि अबुझमाड़ (Abujhmad) के 152 गांवों में मलेरिया महामारी के रूप में घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें..राष्ट्रपति ने तीन HC में 12 जजों की नियुक्ति, 6 का…

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन 152 गांवों में इस समय हर गांव में मलेरिया पीड़ित मरीजों की संख्या 4 से अधिक है। बस्तर संभाग में चलाए जा रहे मलेरिया मुक्त छग अभियान में नारायणपुर जिले में अब तक 985 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से करीब 700 मरीज केवल अबूझमाड़ (Abujhmad) इलाके के हैं। अबूझमाड़ (Abujhmad) क्षेत्र में मिल रहे मलेरिया मरीजों में करीब 60 फीसदी मरीज बिना लक्षण वाले हैं। पांचवें चरण में एपीआई 14 से बढ़कर 23 हो गई है।

स्वास्थ्य संचालनालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 985 मरीजों में 335 महिला व पुरुष तो बाकी बचे 630 मरीजों में बच्चे शामिल हैं। इसमें भी 1-4 और 5-8 साल के बच्चों के लिए यह बीमारी घातक बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 31 मई की स्थिति में 1-4 साल के 233 और 5-8 साल के 203 बच्चे मलेरिया से पीड़ित मिल चुके हैं। जबकि 0-1 साल में 35 और 9-14 साल के 156 बच्चे इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। जिले के सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी ने कहा कि आने वाले दिनों में 1 लाख 40 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटने के साथ ही दवा का छिड़काव भी किया जाएगा। पीड़ितों का उपचार किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें