Tuesday, December 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़बीजापुर : नक्सल इलाकों में बसों का संचालन शुरू, ग्रामीणों को मिलेंगी...

बीजापुर : नक्सल इलाकों में बसों का संचालन शुरू, ग्रामीणों को मिलेंगी सुविधाएं

रायपुरः बीजापुर जिले के भैरमगढ़ एवं उसूर ब्लॉक के अंदरुनी धुर नक्सली प्रभावित इलाकों (Naxal areas) में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय युवा परिवहन समिति के माध्यम से बस सेवा संचालित करने के फलस्वरूप अब उक्त दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन सुविधा मिल सकेगी। अंदरुनी धुर-नक्सली प्रभावित क्षेत्रों (Naxal areas) के ग्रामीणों को ब्लाॅक एवं जिला मुख्यालय तक आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला खनिज न्यास निधि से 04 बसों का संचालन स्थानीय युवा परिवहन समिति के जरिये किया जा रहा है। जिसके तहत् भैरमगढ़ ब्लाॅक अंतर्गत बेचापाल से बीजापुर एवं बेदरे से बीजापुर और उसूर ब्लाॅक अंतर्गत गलगम से बीजापुर सहित सीमावर्ती सुकमा जिले के सिलगेर से बीजापुर तक बस संचालित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-ज्ञानवापी मामलाः असदुद्दीन ओवैसी बोले- अब नहीं खोएंगे कोई मस्जिद, कयामत…

इन क्षेत्रों में बसों के संचालन से ग्रामीणों के बच्चे पढ़ाई के लिए ब्लाॅक एवं जिला मुख्यालय तक आते हैं, वहीं ग्रामीणों को चिकित्सा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल एवं अन्य उच्च स्वास्थ्य संस्थान जाने के लिए आसानी होगी। इसके साथ ही ग्रामीण अब कृषि उपज एवं वनोपज के विक्रय के लिए हाट-बाजार तक सुगमता पूर्वक पहुंच सकेंगे। इस बारे में भैरमगढ़ ब्लाॅक के मिरतूर क्षेत्र के सोमलू कड़ती, सुखराम माड़वी, दिलीप कड़ती आदि ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि पहले टेक्सी या अन्य किसी साधन से सफर करने में बड़ी दिक्कत होती थी, लेकिन अब बस सेवा के शुरु होने पर इस समस्या से निजात मिल गयी है। इसी तरह गलगम के माड़वी लच्छा, नरसा कट्टम एवं मडक़ाम आयतू ने बताया कि गांव से सीधे बीजापुर तक बस सेवा प्रारंभ होने के फलस्वरुप एक बड़ी आबादी को आवागमन सुविधा मिल रही है। अब ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित होने के साथ जरूरी कामकाज के लिए सुबह बीजापुर जाकर शाम को गांव वापस जा सकते हैं।

जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय युवा परिवहन समिति के माध्यम से संचालित उक्त बस सेवा के जरिये युवाओं को रोजगार भी मिला है। इस बारे में बेचापाल से बीजापुर तक बस संचालन करने वाली युवा परिवहन समिति के सदस्य बलराम तेलामी एवं रमेश तेलम ने बताया कि उनके समिति में कुल 08 सदस्य हैं। अभी प्रारंभिक दौर में हर दिन बस संचालन से ईंधन एवं अन्य व्यय के पश्चात करीब तीन से चार हजार रुपये की आय हो रही है। इस राशि को अभी समिति के खाते में जमा कर रहे हैं।

भैरमगढ़ ब्लाॅक के दूरस्थ बेदरे से बीजापुर तक बस संचालन करने वाली समिति के सदस्य महेश कुरसम एवं मोहित कुड़ियम ने बताया कि अभी शुरुआत है, इसलिए जो यात्री टेक्सी में भी सफर कर रहे थे। वे बस का निर्धारित समय होने के चलते अब बस में आना जाना कर रहे हैं। अभी समिति को बस संचालन से हर दिन सभी व्यय के पश्चात दो से तीन हजार रुपये आय हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें