spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतपत्नी से नोकझोंक के बाद सिपाही ने लगाई फांसी, रामगढ़ पुलिस ने...

पत्नी से नोकझोंक के बाद सिपाही ने लगाई फांसी, रामगढ़ पुलिस ने ड्यूटी में तनाव से किया इंकार

रांची: रामगढ़ (Ramgarh) जिले के एक सिपाही ने पत्नी के साथ हुए नोकझोंक के बाद फांसी लगा ली। इस घटना की सूचना सोमवार को जैसे ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों को मिली, सभी सकते में आ गए। चुनाव के इस माहौल में एक सिपाही मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर लेता है, यह खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई। हालांकि रामगढ़ (Ramgarh) पुलिस प्रशासन ने ड्यूटी को लेकर किसी भी प्रकार के तनाव की बात से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें..लखनऊः बदले की आग में 12 वर्षीय मासूम बना हत्यारा, झाड़‍ियों…

सार्जेंट मेजर मंसु गोप ने बताया कि सिपाही प्यारे लाल शर्मा (32) रामगढ़ (Ramgarh) शहर के गोलपार्क पुरनी मंडप बगीचा में एक किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। रविवार की रात पति अलग कमरे में सोया और पत्नी तथा बच्चे दूसरे कमरे में सोए। प्यारे लाल शर्मा ने अपने कमरे की कुंडी लगा ली थी। सोमवार को जब प्यारे लाल शर्मा अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो पत्नी ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक जब प्यारे लाल शर्मा ने दरवाजा नहीं खोला तो आसपास के लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा। जैसे ही दरवाजा खुला लोगों ने फांसी के फंदे से झूलती हुई प्यारेलाल शर्मा की लाश देखी। प्यारे लाल शर्मा गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत किस्गो गांव के रहने वाले थे।

इस पूरे प्रकरण में प्यारे लाल शर्मा की पत्नी ने अभी तक पुलिस को कुछ बताया नहीं है। उनकी मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि पुलिस उनसे बात कर सके। पुलिस ने फिलहाल प्यारे लाल शर्मा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उनके माता-पिता को भी इसकी सूचना दे दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें