भोपाल: मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने कुछ दिन पहले सांची दूध के दाम चार रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिये थे। अब सांची के अन्य उत्पादों के दामों में भी 20 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। नई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं। भीषण गर्मी के मौसम में अब सांची के श्रीखंड, दही, छाछ, लस्सी के लिए लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे।
गर्मी के मौसम में शीतल पेय पदार्थों की खपत बढ़ गई है, जिसके चलते सांची उत्पादों के दाम भी बढ़ गए हैं। शुक्रवार से नई दरें लागू हो गई हैं। इसके अनुसार, अब श्रीखंड का 100 ग्राम का पैकेट 25 रुपये की जगह 30 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह सादा दही के 200 ग्राम के पैकेट के दाम 20 रुपये की जगह 25 रुपये, दही पॉली पैक 400 ग्राम के दाम 25 रुपये की जगह 30 रुपये, पनीर 200 ग्राम के दाम 75 रुपये की जगह 80 रुपये, सादा मठा 500 मिली पैकेट के दाम 12 रुपये की जगह 15 रुपये किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस में मचा घमासान, हटाए गए सचिन…
इसके अलावा, फ्लेवर्ड मिल्क 200 मिली के दाम 25 की जगह 30 रुपये, पेडे़ 250 ग्राम का पैकेट 90 की जगह 100 रुपये, पेडे़ का 500 ग्राम का पैकेट 170 की 190 रुपये, टेबल बटर का 100 ग्राम का पैक 46 की जगह 52 रुपये और गुलाब जामुन का एक किलो का पैकेट 200 की जगह 220 रुपये किलो में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)