मुंबईः टेलीविजन जगत के मशहूर कपल निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर गुरुवार को एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया है। इस खबर के सामने आते ही फैंस एवं सेलिब्रिटी निकितन और कृतिका को बधाई दे रहे हैं। हालांकि निकितिन या कृतिका दोनों में से किसी ने भी इससे जुड़ी जानकारी अब तक फैंस के साथ शेयर नहीं की है।
पुनर्विवाह, झाँसी की रानी, चंद्रकांता, छोटी सरदारनी जैसी कई मशहूर धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकीं कृतिका ने अभिनेता निकितिन धीर से सितंबर 2014 में अरेंज मैरिज की थी। कृतिका ने पिछले साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी थी। वहीं अपनी शादी के लगभग आठ साल बाद अब कृतिका और निकितिन अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी के माता-पिता बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें..मेट्रो सुरंग खुदाई से इमारतों में पड़ी दरार, भाजपा और टीएमसी…
बेटी के आने से कृतिका और निकितिन के परिवार हर्ष और उल्लास का माहौल है। हाल ही में कृतिका सेंगर ने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट कराया था और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। सोशल मीडिया पर शेयर की गयी तस्वीरों पर उनके चाहने वालों ने जमकर प्रतिक्रिया देते हुए बधाईयां दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…